अनुवादक-स्टेनोग्राफर ssc भर्ती 202 की परीक्षा कब होगी exam date अभी देखिए
प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से घोषणा की गई हैं
– (एसएससी) ने अनुवादक के 312 और स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी के 2006 पदों की भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा नौ से 11 दिसंबर तक होगी। दोनों भर्तियों की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
अनुवादक-स्टेनोग्राफर ssc भर्ती 202 की परीक्षा
केंद्र सरकार के विभागों में अनुवादक के लिए तीन से 25 अगस्त तक आवेदन लिए गए थे। इसकी ऑनलाइन परीक्षा नौ दिसंबर को कराई जाएगी। वहीं, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी के पदों के लिए 26 जुलाई से 17 अगस्त तक आवेदन मांगे गए थे। परीक्षा 10 और 11 दिसंबर को कराई जाएगी।